Sad Shayari in Hindi | Sad Love Shayari

Sad Shayari in Hindi | Sad Love Shayari,Sad Love Shayari– If you are also sitting hurt in Ishq, pressing your pain in the heart and you want to tell your wounds with shayari you are also looking for sad shayari then these posts are very important for you here we have shared the best Sad Shayari in Hindi, Sad Love Shayari Status and Sad Love Shayari which you will love and will definitely ease your broken heart, he needs some good shayari which he can share with his WhatsApp Status, Facebook wants to tell the one who has hurt him, what his pain caused him so that the unfaithful person can realize who has hurt his heart, in this article we have shared a shayari written by the best poets of the world, which surely you will love !

sad shayari in hindi tag,
top class sad shayari in hindi,
sad love shayari in hindi,
very heart touching sad shayari in hindi,
sad shayari in hindi text,
sad shayari in hindi for girlfriend,

Love Shayari in Hindi 2022 | Hindi Love Shayiri With Images | लव शायरी इन हिंदी

Sad Shayari in Hindi | Sad Love Shayari

1. कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमें ज़रा भी एहसास नही है,
कोई था हमारा बहुत खास पर अब वो पास नही है,
हमें तो उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो मुस्कुराकर कहते हैं कि ये कोई प्यार नही है !
Sad Shayari

 

 

2. सोचा था बहुत तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम ले लेकर जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा उन्हें तड़पाकर दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताएं हम उन्हें…!!

 

3. दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास ऐ दिल, उससे कभी बात भी होगी,
वो मेरा प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो उससे मुलाकात भी होगी…!!

 

4. वो बिछड़ कर मुझसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई..!!

 

5. मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था..!!

 

6. चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे हैं,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हम तो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है..!!

 

7. हम जानते हैं आप जीते हो ज़माने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ का दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी दे देंगे आप को पाने के लिए..!!

 

8. हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये…!!

 

9. वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
प्यार में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप हूँ,
पर तू ये न समझना कि मेरा दुःखता नही…!!

 

10. तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझसे दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
तू तो आया था पल दो पल के लिए जिंदगी में,
और तुझे अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था..!!

 

11. इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमें वो वफ़ा करने के बदले तो कुछ न दे सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए..!!

 

12. गम कितना है हम आपको बता नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे हैं ये आपको दिखा नही सकते है,
ज़रा हमारे इन निकलते हुए आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है…!!

 

13. ये वक्त बदला है और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम यारों,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है..!!

 

14. हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी को बताया नही करते,
ये नमक का शहर है मेरे दोस्त,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते…!!

 

15. हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे,
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हें,
पछताओगे बहुत क्योंकि,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर तुम कभी न बुला सकोगे…!!

Sad Love Shayari in Hindi For Girlfriend

 

16. उसे हमने बहुत चाहा था पर पा न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सारे सूख गये उन्हें देखकर,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा भी न सकें…!!

 

17. जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते…!!

 

18. हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी दे दी,
और उस वेबफा ने बदले में हमें ख़ामोशी दे दी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी हमने,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी..!!

 

19. जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कश्तिया बीच भॅवर में ही डूब जाया करती हैं,
ज़रूरी नही कि हर कश्ती का किनारा हो…!!

 

20. जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमें भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है कि वो हमें कभी भुला नही सकते…!!
Sad Shayari

 

21. हमें तो जिंदगी से सिर्फ एक ही गिला है,
क्यों हमें खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी,
क्यों वफ़ा करने के बदले हमें वेबफाई का सिला मिला है…!!

 

22. हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,
हम तो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सकें,
और हम उन पर यूँही हर लम्हा लुटा बैठे…!!

 

23. इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा हमें,
कि काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते…!!

 

24. किसी से प्यार करना आसान नही होता,
किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता,
किसी के इंतज़ार में मुद्दते बीत जाती है,
क्योंकि ये पल दो पल का काम नही होता…!!

 

25. क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे,
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे,
उनसे हम अब क्या शिकवा करें क्योंकि गलती हमारी ही थी,
कि हम बेदिल इंसान से दिल लगा बैठे…!!

 

26. जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सकें,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सकें…!!

 

27. ऐसा नही है कि मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
लेकिन ऐसा लगता है शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है…!!

 

28. इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए…!!

 

29. मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमें इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो…!!

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

 

30. कोई मर तो नही जाता इश्क-ए-जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पाता है ज़िन्दगी की तन्हाई में…!!
Sad Shayari 

Sad Love Shayari in Hindi

 

31. यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई…!!

 

32. हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने…!!

 

33. मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया,
कितनी आसानी से बेवफाई का नाम मजबूरी हो गया…!!

 

34. दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले…!!

 

35. ज़रा ख्याल कीजिए मर न जाऊँ कहीं,
बहुत ज़हरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीं…!!

 

36. मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हें कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हें कैसे निकाल दूँ…!!

 

37. ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब तो ये ज़िद भी हद से गुज़रने लगी है…!!

 

38. कितनी दूर निकल आये हम इश्क निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते,
लोग कहते हैं दर्द बहुत है तेरी आँखों में,
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कुराते मुस्कुराते…!!

 

39. किसी की चाहत पर हमें अब एतवार न रहा,
अब किसी भी ख़ुशी का हमें एहसास न रहा,
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा…!!

 

40. तू क्या जाने की क्या है तन्हाई,
टूटे हुए हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई,
हमें तू कभी बेवफाई का इलज़ाम न देना,
तू उस वक्त से पूछ कि मुझे तेरी याद कब नही आई…!!

 

41. कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,
तेरे जाने के बाद हमने किसी और की तरफ नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,
इसलिए हमने कभी घड़ी की तरफ नही देखा…!!

 

42. मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी…!!

 

43. माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल वापस कर दो…!!

 

44. दिल से कब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,
जो पास होता है उसकी कभी कदर नही होती है,
कदर होती है अक्सर दूर जाने के बाद…!!

Sad Shayari in Hindi SMS

 

45. यादों में किसी का दीदार नही होता है,
सिर्फ याद करना ही प्यार नही होता है,
यादों में किसी की हम भी तड़पतें हैं,
बस हमसे दर्द का इज़हार नही होता है…!!

 

46. जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है…!!

 

47. दिल छोड़कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते हैं…!!

 

48. जी भर के रोते हैं तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहाँ सबको प्यार मिलता है,
ज़िन्दगी गुज़र रही है इम्तेहानों के दौर से,
एक ज़ख़्म भरता नही दूसरा तैयार मिलता है…!!

 

49. पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है,
कल उसी इंसान की जान थे हम…!!

 

50. दिमाग पर ज़ोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था…!!

Sad Shayari Photo

 

51. तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरी आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी…!!
Sad Shayari 

 

52. यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं,
पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं,
वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा,
फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं…!!

 

53. मर कर तमन्ना जीने के किसे नही होती,
रो कर खुश होने की तमन्ना किसे नही होती,
कह तो देते हैं जी लेंगे अपनों के बिना,
लेकिन अपनों की तमन्ना किसे नही होती…!!

 

54. हमने उनसे प्यार किया,
ये मेरे प्यार की हद थी,
हमने उन पर एतवार किया,
ये मेरे एतवार की हद थी,
मर कर भी खुली रही मेरी आँखे,
ये मेरे इंतज़ार की हद थी…!!

 

55. कभी सोंचतें थे की आपके साथ अपनी ज़िन्दगी बिताएंगे,
आप के साथ रह कर हम भी मुस्कुराएंगे,
कभी सोंचतें थे मोहब्बत अपनी चाँद के पार ले जाएंगे,
लेकिन कभी ये नही सोचा था की आप हमें इस तरह रुलायेंगे…!!

 

56. हो सकता है हमने आपका अनजाने में कभी दिल दुःखा दिया,
लेकिन तूने हमें दुनिया के कहने पर भुला दिया,
हम तो इस दुनिया में वैसे भी अकेले ही थे,
तो क्या हुआ तूने हमें ये एहसास दिला दिया…!!

 

57. क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है…!!

 

58. बेशक वो खूबसूरत तो आज भी है,
लेकिन वो मुस्कान नही है जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे…!!

 

59. अगर दर्द की ज़बान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही…!!

 

60. मोहब्बत का कानून अलग है,
यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है…!!

Sad Love Shayari in Hindi For Boyfriend

 

61. ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है…!!

 

62. अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा है…!!

 

63. तेरा हर अंदाज़ अच्छा था मुझे,
लेकिन तेरे नज़रअंदाज़ करने के सिवा…!!

 

64. अब मेरा कोई दिल दुखाना चाहे,
तो वो बस मेरे सामने तेरा नाम ले देता है…!!

 

65. मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठी तो कसमें, वादे और लोग होते हैं…!!

 

66. मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
कि मुझे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में ज़रा भी डर नही लगता है…!!

 

67. पहले इश्क़,
फिर दर्द और फिर बेहद नफरत,
बड़ी तरकीब से तबाह किया तुमने मुझको…!!

 

68. तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं…!!

 

69. ज़ख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन क़म्बख्त ने जब भी वार किया सीधा दिल पर ही किया…!!

 

70. बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कैसे कहूँ कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं…!!

Sad Shayari in Hindi For Boyfriend

 

71. कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछड़ू तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको…!!
Sad Shayari

 

72. तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊँ लेकिन आखो में हमेशा नमी सी रहती है…!!

 

73. रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी और कुछ तेरी बेवफाई…!!

 

74. ख्वाहिश तो ना थी किसी से दिल लगाने की,
मगर जब किस्मत में ही दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे ना होती…!!

 

75. ज़िस्म से मेरे तड़पता हुआ दिल कोई तो खींच लो​,
मैं इसके बगैर भी जी लूँगा मुझे अब ​ये यकीन ​है…!!

 

76. चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है…!!

 

77. रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आज़मा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो..!!

 

78. ये न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है,
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी है…!!

 

79. फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना,
मोहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती..!!

Sad Shayari in Hindi Text

 

80. नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली…!!

 

81. उनकी नादानी की हद तो ज़रा देखो,
मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूंढ रहे हैं…!!

 

82. किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस खुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनकाब होता तो सोचो कितना फसाद होता…!!

 

83. ना करते तुम से कोई वादा तो आज इंतजार नही करना पड़ता ,
वादा जो निभाना है तो इंतजार ही करना पड़ेगा…!!

 

84. दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर यूँ तडपाया ना करो…!!

 

85. तू तब तक रूला सकती है हमें,
जब तक हम दिल मे बसाये हुए हैं तुझे…!!

 

86. जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया सीधे दिल पर ही किया…!!

87. दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते…!!

 

88. कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो, एहसास तुम समझते नही और अदाएं हमे आती नहीं…!!

89. पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है…!!

 

90. ऐ इश्क़ तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है…!!

 

91. कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख़्वाहिशे कि, बारिश भी हो, यार भी हो, और पास भी हो…!!

92. कभी ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तू ही बता तेरे बिना कैसे जी पाएगे…!!

Sad Love Shayari in Hindi With Image

 

93. कितना भी चाहो न भूल पाओगे हमें,
जितनी भी दूर जाओगे नज़दीक पाओगे हमें,
मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी,
मगर क्या साँसो से जुदा कर पाओगे मुझे…!!
Sad Shayari

 

94. प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है,
पर ज़िन्दगी बस दर्द बढ़ाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़े,
ये हँसता हुआ चेहरा तो बस ज़माने के लिए है..!!
Very Sad Shayari in Hindi

 

95. एक सुकून की तलाश मे न जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए हमने जिंदगी संभाल ली…!!

 

96. इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं अक्सर अपना बनाने के बाद…!!

 

97. न जाने किस बात पे नाराज़ है वो हमसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती…!!

 

98. जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे हैं वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये…!!

99. मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं,
लेकिन कोई ये तो तय करे कि अभी जी रहा हूँ मैं..!!

 

100. मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो यारों,
करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया…!!

 

101. अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी, गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे…!!

102. राज ज़ाहिर ना होने दो तो एक बात कहूँ,
मैं धीरे- धीरे तुम्हारे बिन मर जाऊँगा…!!

 

103. गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके…!!

 

104. सीख रहा हूँ मै भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच ने हमसे ना जाने कितने अज़ीज़ छीन लिए…!!

 

105. थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे,
वरना इतना वक़्त बर्बाद ना करती सिर्फ एक दिल तोड़ने में…!!

 

106. दर्द से दोस्ती हो गई यारों,
जिंदगी बेदर्द हो गई यारों,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो…!!

 

107. एक छोटे से सवाल पर इतनी ख़ामोशी,
बस इतना ही तो पूछा था कि कभी वफ़ा की है किसी से..!!

 

108. बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है,
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती हैं,
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ,
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है…!!

 

109. ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में,  वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर…!!

Sad Shayari in Hindi With Images

110. रहेगा गिला तक़दीर से हमेशा इस बात का,
जिसको उम्र भर चाहा उसी को उम्र भर तरसे…!!

 

111. ऐ ज़िन्दगी अब तू भी रुठ जा मुझसे,
ये रुठे हुए लोग मुझसे मनाए नहीं जाते…!!

 

112. उसने दरिया में डाल दी होगी,
क्योंकि मेरी मोहब्बत भी तो एक नेकी थी…!!

 

113. शौक से तोड़ दो मेरा दिल मुझे क्या,
खुद ही रहते हो इसमें उजड़ जाओगे…!!

 

114. वो रोया तो बहुत होगा खाली कागज़ देख कर, ज़िन्दगी कैसी बीत रही है उसने पूछा था ख़त में..!!

115. ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता है ना किताबें बोल पाती हैं,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले…!!

 

116. कहते है प्यार की शुरुआत आँखो से होती है, यकीन मानो दोस्तो, प्यार की कीमत भी आँखो से ही चुकानी पड़ती है…!!

117. खूब करता है, वो मेरे ज़ख्म का इलाज,
कुरेद कर देख लेता है, और कहता है वक्त लगेगा…!!

 

118. कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख़्वाइश पूरी करूँ,
लेकिन डर लगता है कि तू ख़्वाइश में कहीं मुझसे जुदाई ना माँग ले…!!

 

119. छोड़ो ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में, किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में…!!

120. टूटी हुई डाली का दर्द उसकी शाख से पूँछो, धरती की प्यास बरसात से पूँछो,
मैं आपको कितना चाहता हूँ,
ये मुझसे नहीं अपने आप से पूँछो…!!

Sad Shayari in Hindi Two Line

 

121. क्या इतनी दूर निकल आये हैं हम,
कि अब तेरे ख्यालों में भी नहीं आते हैं…!!

 

122. कभी टूट कर बिखरों तो मेरे पास ज़रूर आ जाना,
क्योंकि मुझे अपनी तरह के लोग बहुत पसंद आते हैं..!!
Sad Shayari

 

123. न जाने कैसे आग लग गई बहते हुए पानी में,
हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे उसके नाम के…!!

 

124. क्यों करते हो तुम हमसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
लोग समझते हैं कि इस बेचारे का कोई नहीं…!!

 

125. दिल तो वो हमारा आज भी बहला देते हैं,
फर्क बस इतना है कि पहले हँसा देते थे अब रुला देते हैं…!!

 

126. बहुत ही अजीब होते हैं मोहब्बत करने वाले लोग,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफ़ा करो तो रुलाते हैं…!!

 

127. तेरी यादें हर रोज़ आ जाती हैं मेरे पास,
लगता है तूने इन्हें बेवफाई नहीं सिखाई…!!

 

128. मैं क्यों कुछ सोच कर अपना दिल छोटा करूँ,
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औक़ात थी…!!

 

129. निगाहों में अभी तक कोई दूसरा चेहरा ही नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौटकर आने का…!!

 

130. जिनसे मोहब्बत बहुत ज़्यादा होती है,
उनसे नाराज़गी का ताल्लुक भी बहुत गहरा होता है…!!

 

131. बुरा ये नहीं लगा कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नज़रअंदाज़ किये गए…!!

 

132. फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी यादें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है…!!

 

133. लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है,
नफ़रत ही सही लेकिन वो मेरे बारे में सोंचता तो है.!!

 

134. जब तुम नफ़रत करते-करते थक जाओ,
तब एक मौका प्यार को भी देकर देख लेना…!!

 

135. तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है कि,
अब मैं नहीं रोता बल्कि लोग मुझे देखकर रोते हैं…!!

 

136. कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख़्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके ज़ालिम को बेहिसाब आते हैं…!!

 

137. समा जाओ मुझमें तो पता लगे कि दर्द क्या होता है,
ये वो किस्सा है जो ज़बाँ से बयाँ नहीं होता है…!!

 

138. न करवटे थी और न ही बेचैनियाँ थी,
कसम से क्या गज़ब की नींद थी मोहब्बत से पहले.!!

 

139. सिर्फ मोहब्बत की होती तो भुला देते उन्हें,
ये पागल दिल तो इबादत कर बैठा…!!
Sad Shayari in Hindi 2 Lines 

 

140. अगर हमें खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखिरी गलती तुम ज़रा सोच समझकर ही करना…!!
Sad Shayari

 

141. मुझे अब कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है,
तुम अब कसमें खाओ या खाओ ज़हर…!!

 

142. ज़हर से ज़्यादा ख़तरनाक तो ये मोहब्बत है,
ज़रा सा चख ले एक बार कोई फिर वो ज़िन्दगी भर  मर-मर कर जीता है…!!

 

143. हर दर्द की दवा मिलती थी जिस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया तो दवाखाने बंद हो गए…!!

 

144. दिल की ख़ामोशी से सांसो के रुक जाने तक,
बहुत याद आएगा वो शख्स मुझे मौत आ जाने तक…!!

 

145. तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतजार है…!!

 

146. बहुत दिनों के बाद जब देखा उन्हें,
तो दिल तो भरा नहीं लेकिन आँखे भर आई…!!

 

147. मोतियों से पिरोया मोहब्बत को मैंने,
बस गलती इतनी हुई कि धागा कच्चा चुन लिया मैंने…!!

 

148. बड़ा ही गज़ब का किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है लेकिन ख़त्म नहीं…!!

 

149. कोई पूछेगा मुझसे मेरी उदासी की वजह तो कह दूँगा कि मोहब्बत हुई थी,
लेकिन जिससे हुई थी वो मोहब्बत के क़ाबिल नहीं था…!!

 

150. हमारी नींदे उजाड़ने वाले पूछते हैं कि सोते क्यों नहीं,
जब इतनी ही फ़िक्र है हमारी तो फिर हमारे होते क्यों नहीं…!

Leave a Comment