Hindi thoughts for school assembly best thoughts
Hindi thoughts for school assembly |Ideas for school assembly in Hindi and English. If you want to become more powerful in life, educate yourself. this is easy. Never give up on what you really want to do. A person with a big dream is more powerful than one with all the facts.
यदि आप जीवन में अधिक शक्तिशाली बनना चाहते हैं, तो खुद को शिक्षित करें। यह आसान है। जो आप वास्तव में करना चाहते हैं, उस पर कभी हार न मानें। बड़े सपने वाले व्यक्ति सभी तथ्यों के साथ एक से अधिक शक्तिशाली होते हैं!
क्या सही है, क्या आसान है नहीं। शिक्षक दरवाजा खोलते हैं लेकिन आपको अपने आप को साबित करना होगा! सुबह में सोचा जाने वाला एक छोटा सा पोज़ आपके पूरे दिन को बदल सकता है! 1. Hindi thoughts for school assembly भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, दूसरों पर रखों तो कमजोरी बन जाती है।
1. Hindi thoughts for school assembly
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, दूसरों पर रखों तो कमजोरी बन जाती है।
कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है जब तक की उसको किया नहीं जाता।
2. Thoughts for school assembly in Hindi and English
हम जैसा सोचते है वैसे ही बन जाते है।
उद्देश्य हमेशा महान रखें।
3. Hindi thoughts for school assembly with meaning
पंछी पाँव के कारण जाल में फंसते है, लेकिन मनुष्य अपनी जुबान के कारण।
ईश्वर से प्रार्थना करो के मुझे अधिक लेने के नहीं देने के काबिल बनाओ।
4. Short thoughts for school assembly in Hindi
बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है।
सफलता का कोई मन्त्र नहीं ये तो केवल परिश्रम का फल है।
5. Best Hindi thoughts for school assembly
मुसीबत के समय शांत रहना ही सबसे बड़ी सफलता है।
संकट के समय केवल एक मुस्कान शत्रु का आधा बल घटा देती है।
6. Hindi thoughts for school assembly on education
अच्छा काम करते रहो कोई सम्मना करे या न करे।
आपकी अच्छाई सदैव आपके साथ रहती है।

पहचान बनानी हैं तो सब का भला सोचो क्यूंकि हर सफल इंसान कभी किसी का बुरा नहीं सोचता।
Best Hindi Thoughts for School Assembly
मुश्किल वक्त से हर मान लेना एक प्रकार से कायरता की निशानी होती है।
चुनौतियां कभी भी हमें कमजोर बनाने के लिए पैदा नहीं होती बल्कि ये मजबूत और कठोर बनाने के लिए पैदा होती है।
सब को पता है की व्यर्थ में समय वक्त करना जीवन के लिए लाभकारी नहीं है परन्तु फिर भी इस चीज को हम नजर अंदाज क्यों कर देते है ?
कुछ कर गुजरने की इच्छा तभी आपके मन के अंदर आएगी जब आपके इरादे नेक और विश्वास अटूट होगा।
सुखों की वर्षा सब को प्रिय लगता है पर दुखों की आंधी कोई बर्दास्त नहीं करता ,ऐसा क्यों ये पता नहीं पर ये सत्य है ?
एक हार से अपने जीवन को नष्ट समझने वाले लोग मुर्ख होते है क्यूंकि वे ये नहीं जानते की हार आपको सफल बनने की मजबूती देती है न की जीवन को नष्ट करने की।
मनुष्य का उतावला पन उसके बने हुआ काम को बिगाड़ देता है।

झूठ बोलकर आप दुसरो की नजरों में तो ऊँचा बन जाते हो परन्तु खुद की नजरों में गिर जाते हो।
बिना स्वार्थ के भलाई करने वाला व्यक्ति कभी अज्ञानी और अहंकारी नहीं हो सकता है।

याद रखिये की विद्यार्थी जीवन का हर क्षण आपको कुछ नया सीखता है ,तो कृपया ऐसे व्यर्थ ना जाने दे
अपने सपने तो आकाश जितने बड़े होते है ,परन्तु हमारी मेहनत और परिश्रम एक धूल के कण जितने भी नहीं होते है।
लोग गलतियों से अपने लक्ष्य को भूल जाते है अरे गलतियां कुछ नया सीखती है और उसे सुधारने की सलाह देती है।
आप विद्यार्थी तभी कहलाओगे जब आपके मन में शांति ,धैर्यसीलता और जिज्ञासुपन होगा।
हम सक्सेस के लिए मेहनत करते है परन्तु हम उस वक्त अपना हौसला खो कर उस मेहनत को छोड़ देते है जिस वक्त हम सफलता बिल्कुल करीब होते है।
कोयले के समान काला मन रखने वाला व्यक्ति कभी भी दूसरे का बला नहीं सोच सकता।
एक विद्यार्थी के विचार स्वामी विवेकानंद तरह सदैव महान होने चाहिए।
झूठ का काला साया सामने वाले को सिर्फ चंद समय के लिये अँधेरे में रख सकता है।
सफलता वो मंजिल है जिसका रास्ता कभी-भी छोटा नहीं हो सकता।
विध्यार्थी का आकलन उसके अंको से नहीं उसके गुणों से होता है।
ज्ञान रूपी दीपक का प्रकाश अज्ञान रूपी अंधकार को समाप्त कर देता है।
व्यक्ति के कर्मो की स्याही ही उसके पापा और पुण्य को दर्शाती है।
छल और कपट एक निर्गुण व्यक्ति के गुणों में शामिल गुण है।
अहंकारी मन एक पल में आपके जीवन को नष्ट कर सकता है।
सक्सेसफुल बनना है तो और से हट के चीजों को करना सीखो।
ज्ञान का कोई अंत नहीं यह अंनत है।
ज्ञान का कोई अंत नहीं यह अंनत है।
BONUS INSPIRATIONAL THOUGHT OF THE DAY FOR YOU
पीठ पीछे बुराई आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है ना की उस व्यक्ति के।
अक्सर रास्ते से वो भटकते है जिनका लक्ष्य एक नहीं होता है।
मन में गंदे विचारों की धारा हमें कभी भी सही रास्ते की और नहीं लाती है
सफलता दूसरे के बनाये रास्ते पर नहीं खुद के बनाये रास्ते पर मिलती है।
लालच आपको मुर्ख ,अज्ञानी और अहंकारी बना देता है
आज का किया हुआ पाप कल आपको पीड़ा दे सकता है।
हौसला उस पानी की तरह रखो जो पहाड़ जो चिर कर अपना रास्ता बना लेता है।
मजबूत हौसला ही आपको सफलता के किनारे तक लाता है।
कठिन मेहनत ही आपको सफलता की कठिन राहों पर चला सकती है
जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है।
हमेशा याद रखो आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुणा बड़े हो।
पैर में से काँटा निकल जाये तो चलने में मजा आ जाता है, और मन में से अहंकार निकल जाये तो जीवन जीने में मजा आ जाता है।
अगर आप एक पुरुष को शिक्षित करते है तो आप सिर्फ एक पुरुष को शिक्षित करते है, लेकिन अगर आप एक स्त्री को शिक्षित करते है तो आप एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते है।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है। अपने रास्ते खुद चुनो, क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता।
शिक्षा का कार्य गहनता से व सूक्ष्मता से सोचने की श्चमता विकसित करना है। बुद्धिमता के साथ सद्चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोये थे जब्कि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जिओ कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ।
नहा कर गंगा में सब पाप धो आया, वही से धोये पापो का पानी भर लाया। वह रे इंसान तरीका तेरा समझ में नहीं आया। पाप हमारी सोच से होता है, ना की शरीर से।
ज्ञान वो शक्तिशाली हथियार है, जिस से आप पूरी दुनिया बदल सकते है।
जो लोग खुद अपनी गलती नहीं मानते, उनसे समय उनकी गलतियाँ मनवा लेता है।
गलती नीम की नहीं कि वो “कड़वा” है, खुदगर्जी जीभ की है जिसे “मीठा” पसंद है।
शिक्षा की जड़े कडवी होती है, मगर फल बहुत मीठा होता है।
किसी की निन्दा करने से यह मालूम होता है कि आपका चरित्र क्या है, न कि उस व्यक्ति का।
अच्छा वक्त सिर्फ उन्ही का आता है जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते, सुख-दुःख तो अतिथि है बारी बार से आयेंगे और चले जायेंगे। यदि ये नहीं आयेंगे तो हम अनुभव कहाँ से लायेंगे।
औपचारिक शिक्षा आपको जीवन यापन करने योग्य बनाती है, स्वशिक्षा आपको सफल बनाती है।
दान करने से रुपया जाता है “लक्ष्मी” नहीं, घडी बंद करने से घडी बंद होती है “समय” नहीं।
बिना अपना आपा और आत्मविश्वास खोये, कुछ भी सुन सकने की योग्यता ही शिक्षा है।
झूठ को छुपाने से झूठ छिपता है “सच” नहीं, मुश्किल वक्त का सबसे आसान सहारा है “उम्मीद”।